पेसिफिक विष्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टिट्यूट आफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट में रोड सेफ्टी विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि नारायण चैधरी (आधार फाउण्डेषन) थे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
प्रोफेसर केके दवे (डायरेक्टर एकेडमिक्स पाहेर यूनिवर्सिटी) ने नारायण जी का बुके देकर स्वागत किया। प्रो. दवे ने छात्रों को यातायात के नये नियमों के बारे में जानकारी दी। नारायण चैधरी ने दुर्घटना होने पर क्या-क्या प्राथमिक उपचार दिया जाना चाहिए के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को सीपीआर और सीबीपीआर तकनीक द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करना भी सिखाया साथ ही साथ विडियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की तकनीक व उसके प्रयोग करने की विधि को छात्रों को बताया। अंत में सुनील शर्मा द्वारा नारायण को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। नीरज श्रीमाली द्वारा वोट आॅफ थेंक्स दिया गया। संचालन हेमेन्द्र पंवार द्वारा किया गया।