उदयपुर। वल्र्ड मिक्स मार्शल आर्ट्स कोन्सिल इग्लैंड की ओर से थाईलैण्ड में 26 सितंबर से होने वाले तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मीट,सेमिनार एवं पुरूस्कार वितरण समारोह में उदयपुर के क्योशी मुकेश कुमार सुखवाल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इंडियन एमेच्योर मिक्स मार्शल आटर््स फेडरेशन के निदेशक एमए अली ने बताया कि टुर्नामेन्ट में 80 देशों के मार्शल आर्ट्स के मास्टर्स भाग लेंगे। इनमें उदयपुर लेेकसिटी के लियो अन्तर्राष्ट्रीय मार्शल आटर््स अकादमी के डायरेक्टर क्योशी मुकेश कुमार सुखवाल का चयन किया गया, जो इस सेमिनार में मार्शल आटर््स की विभिन्न विधाओं पर पत्रवाचन करेंगे एवं साथ ही कराटे में मुकेश द्वारा दिये गये दिये गये अभिन्न योगदान के लिये इन्हें वहंा भी सम्मानित किया जायेगा। मुकेश सेमिनार में भाग लेने के लिये 25 सितम्बर को थाईलैण्ड के लिये रवाना होंगे।