उदयपुर। सान्सा फाउण्डेशन द्वारा केन्द्र सरकार के सभी रिसर्च एण्ड डवपलमेन्ट से जुड़े विभागों की होटल इन्दर रेजीडेन्सी में चल रही तीन दिवसीय विज़न राजस्थान 2019 प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर मीणा ने कहा कि मक्का की फसल की पैदावार को कीड़ों द्वारा नुकसान पंहुचाया जा रहा है। ऐसे में इस दिशा में अनुसंधान की आवश्यकता है। इस अवसर पर देश के विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत किये गये मॅाडल एवं प्रस्तुत की गई जानकारी काफी उपयोगी है।
फाउण्डेशन के एम.एम. भास्कर एवं आनन्दपाल ने बताया कि प्रदर्शनी में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं आमजन ने भाग लेकर उपयोगी जानकारी हासिल की। प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों द्वारा भी स्टाल लगायी गई है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को प्रदर्शनी का अंतिम दिन है।