राजस्थान वीमेन अचीवमेंट अवार्ड
उदयपुर। राजस्थान वीमेन अचीवमेंट अवार्ड के दूसरे संस्करण का जयपुर के तक्षिला आडिटोरियम में कल आयोजन किया गया। जिसमें उदयपुर की समााजिक कार्यकर्ता एवं वजूद एक पहिचान संस्थान की संस्थापक डाॅ.ऋ़तु वैष्णव सहित राज्य की 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार समारोह में अलग अलग क्षेत्रों में और समाज में मानवता के लिए विशिष्ट कार्य करने वाली 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेलेब्रेटी गेस्ट के रूप में फिल्म जगत के मशहूर अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल, अभिनेता सुरेन्द्र पाल सिंह ( द्रोणाचार्य) और दीपक मीणा के अलावा बतौर मुख्य अतिथि फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चंद्र, नेहा लाल,अर्चना आहूजा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाबो सपेरा, विष्णु टांक, अंजना सोनी उपस्थित रहे। राजेंद्र खींची बतौर प्रायोजक कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की ब्रांड ऑनर अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि जमाने की भीड़ से अलग काफी महिलाएँ ऐसी भी है जिन्होंने खामोशी से संघर्ष करते हुए सफलता का सफर तय किया है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसी ही शख्सियतों को सलाम करते हुए अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान कायम करने वाली महिलाओं को राजस्थान वीमेन् अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करना है।