उदयपुर। अखिल राजस्थान फिल्मसिटी संघर्ष समिति सदस्यों ने राज्य के केबिनेट मंत्री भंवरलाल मेघवाल से जिला कलेक्टर कार्यालय में मुलाकात कर फिल्मसिटी की संभावनाओं पर बातचीत की।
इस पर मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वयं की ईच्छा है कि राज्य में फिल्मसिटी का निर्माण हो कर राज्य का चहुंमुखी विकास हो। मेघवाल ने उदयपुर में फिल्मसिटी खोले जाने की संभावनाओं पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करायेंगे।
समिति के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलेकटर आनन्दी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर संजय गिरी एवं ग्रामीण नरेश बुनकर मौजूद थे। मेघवाल ने सकारात्मक रूख को देखते हुए फिल्मसिटी निर्माण के प्रयासों को संबल मिला है।