उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों एवं मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक (सीआईडी शाखा) राजेन्द्र प्रसाद गोयल, विशिष्ट अतिथि कर्नल अमित सूद, कर्नल संजीव सिंह एवं सम्मानित अतिथि के रूप में शिक्षाविद् डाॅ. एके संचेती मौजूद थे।
विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवारिया ने बताया कि डीपीएस, उदयपुर के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल द्वारा सत्र 2018-19 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम में अमूल्य योगदान प्रदान करने वाले 30 शिक्षकों को सम्मान स्वरूप पुरस्कार राशि, स्मृति चिह्न एवं प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक क्षेत्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक अर्जित करने वाले 42 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्ति स्वरूप राशि एवं प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा सहशैक्षणिक गतिविधियों के अन्तर्गत खेल क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को भी छात्रवृत्ति, स्मृति चिन्ह व प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
इस प्रकार शिक्षण संस्थान द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को उनके सर्वोच्च परिणाम हेतु लगभग 8 लाख की छात्रवृत्ति व उत्कृष्ट परिणाम देने पर शिक्षकों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए लगभग 4 लाख पुरूस्कार राशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शैक्षिक आकांक्षाओं का संवर्धन करना है, जिससे अन्य विद्यार्थी भी भविष्य में सतत परिश्रम से अध्ययन व खेल के क्षेत्र में पे्ररित हो सके एवं अपना सर्वश्रेष्ठ देने हेतु प्रयत्न करे।
विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत कहा कि श्रेष्ठ प्रतिभा का सम्मान करना हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है। इसी संस्कृति का निर्वहन करते हुए इस सम्मान समारोह का आयोजन किया। शिक्षकों की कार्यकुशलता, विद्वता एवं उच्च अध्यापन शैली के परिणाम स्वरुप ही इस सत्र में बोर्ड परीक्षा में उदयपुर जिले में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हासिल करने वाला एकमात्र शिक्षण संस्थान डीपीएस रहा।
विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवारिया, प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी सिंह ने पुरस्कृत शिक्षकगण एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।