अनुपयोगी वस्तुएं भेंट
उदयपुर। एम स्क्वायर फाउंडेशन के बैनर तले चलाए जा रहे बीइंग मानव एवं नारीत्व संस्था द्वारा प्रतिमाह गिव एंड टेक फेस्टिवल आयोजित करता है।
बीईंग मानव की कनिष्का श्रीमाली ने बताया कि श्रृख्ंाला के तहत आज 10 हजार लोगों को अनुपयोगी वस्तुओं वितरण कर उनके चेहरांे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया। जरूरतमंद लोगों के बीच कपडे, जुटे ,खिलौने आदि का वितरण किया गया।
नारीत्व संस्था से प्रिया सचदेव के सहयोग से गोगुन्दा, बड़ी, मल्लाहतलाई, रामपूरा, 80 फीट रोड कच्ची बस्ती, देवाली लोयरा आदि कई इलाको व गाँव मे जरूरमंद लोगों को 10000 अनुपयोगी वस्तुओ को वितरित किये गए। वितरण के दौ्रान आईएनआईएफडी के छात्र- छात्राओं एवं प्रियल जानी , गोपाल, हर्षिता चैहान, आदि का सहयोग रहा। कनिष्का ने बताया कि आईएनआईएफडी के सहयोग से आमजन की सहायता से पुराने व अनुपयोगी वस्त्रों को इकट्ठा कर उनमें आवश्यक सुधार करने के बाद जरूरमंद लोगों तक पहुंचाया गया।