फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग, पेसिफिक यूनिवर्सिटी में “नेटवर्किंग” विषय पर एक दिवसीय व्यावहारिक व क्रियाशील कार्यशाला का आयोजन किया गया. संस्था निदेशक पियूष जवेरिया ने बताया कि इस व्यावहारिक व क्रियाशील कार्यशाला का उद्देश्य नेटवर्किंग के क्षेत्र में होने वाले नयी नयी चीजों से इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को अवगत करना था.
नेटवर्किंग विषय की उपयोगिता को समझाते हुए उन्होंने बताया कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से हम वर्तमान समय में उपयोग में ली जाने वाली सभी तरह की सुविधाओं का उपयोग कर सकते है. साथ ही निदेशक महोदय ने बताया की स्वस्थ्य सुरक्षा जैसी विभ्भिन तकनीको और इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स में भी नेटवर्किंग का बहुत उपयोग हो रहा है. इस व्यावहारिक व क्रियाशील कार्यशाला में सिसको पैकेट ट्रेसर सॉफ्टवेयर के जरिये लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया.
कार्यशाला में मुख्य ट्रेनर के रूप में सिसको सर्टिफाइड अलफिश ढेंगर को नेटवर्क बुल्स, दिल्ली से आमंत्रित किया गया. इन्होने बताया की आज के समय में नेटवर्किंग की मदद से ऑटोमेशन और एनर्जी सेविंग जैसे तरह तरह के प्रोजेक्ट्स तैयार किये जा रहे है, जिनका उपयोग करके सिक्योरिटी सिस्टम को बढ़ावा मिल रहा है. इसके साथ ही नेटवर्किंग कॉन्सेप्ट्स, स्विचिंग कॉन्सेप्ट्स, राउटर्स और विभ्भिन प्रोटोकॉल लेयर्स के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यशाला में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के 95 विद्यार्थी और सभी व्याख्याता उपस्थित रहे. अंत में सभी विद्यार्थीयो को प्रमाण पत्र के साथ पुस्तक भी वितरित की गयी | विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया.