उदयपुर। लायंस क्लब महाराणा उदयपुर ने शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में होटल जयसिंहगढ़ पैलेस में गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिछले 15 वर्षों से लगातार इस अवसर पर गरबा कार्यक्रम आयोजित किया जा आ रहा है।
क्लब अध्यक्ष अरविंद लाठी ने बताया कि क्लब सदस्याओं के लिये इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितायें रखी गई। जिसका सभी ने लाभ उठाया। इस अवसर पर उप प्रांतपाल प्रथम संजय भण्डारी, पूर्व मल्टीपल कोन्सिल चेयरमेन अरविन्द चतुर, पूर्व प्रांतपाल आरएल कुणावत, सचिव सुशील समदानी, कोषाध्यक्ष कमलेश देवपुरा, राजेश शर्मा, अशोक जैन, अरविन्द जारोली, सीएस राठौड़ सहित अनेक सदस्यों ने सपरिवार डंाडिया आयोजन में भाग लिया।