उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी DUDE & DIVAS का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. केके दवे, डीन एकेडमिक्सव गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ. गजेन्द्र पुरोहित, प्रिंसिपल, पेसिफिक साइंस कॉलेज थे।
आयोजन का शुभारम्भ संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया तथा सभी संकाय के विभागाध्यक्ष द्वारा सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने छात्र-छात्राओं को लगन से पढाई करने के साथ सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढाने के लिए प्रेरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
छात्र-छात्राओं ने उत्साह तथा हर्षोल्लास के साथ एकल गीत, एकल व समूह नृत्य, कविता आदि के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति दी| मिस्टर व मिसफ्रेशर के चयन के लिए कैटवाक के साथ परिचय राउंड, टैलेंट राउंड और आखिरी राउंड प्रश्नोत्तरी का रखा गया।
तीन चरणों के पश्चात आमंत्रित निर्णायकों नेअब्देअलीरावत तथा नेहा कोतवाल को क्रमशः मिस्टर व मिस फ्रेशर चुना| बेस्ट एकल नृत्य में कुलदीप कुमार, बेस्ट गान में सुमन तथा राहुल, बेस्ट ड्रेस में विकास वर्मा तथा सोनम चरक और बेस्ट कैटवाक में अब्दे अली रावत तथा सोनम चरक विजेता रहे। आयोजन का सफल संचालन आकांक्षा कौशिक व समन्वय डॉ. ऋतु खन्ना के द्वारा किया गया।