उदयपुर। ग्लोबल कम्पीटीशन आॅफ इंडियन आर्ट एंव कल्चरल द्वारा थाईलैंड के रंगसीट रंगमंच पर 21 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे दो दिवसीय में नृत्य एवं संगीत रस प्रवाह-2019 नृत्योदय में उदयपुर से कथक को बढ़ावा देने हेतु शहर में कार्यरत कथक आश्रम संस्था की कथक नत्यंागनायंे भाग ले कर अपनी कला का प्रदर्शन करेगी।
संस्था के नारायण गंधर्व ने बताया कि उदयपुर से इस उत्सव में सीमा चैहान, प्रियंाशी जोशी, लियाना श्रीमाल, माही भट्ट, रूचित भट्ट,उज्जैन की अवनी शुक्ला, कथक कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को बैंकोंक के भारतीय संास्कृतिक संबंध परिषद इंडियन कल्चरल सेन्टर में संस्था की संस्थापक चन्द्रकला चैधरी कथक पर लेक्चर व डेमो वर्कशॅाप लेगी।