उदयपुर। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय नई दिल्ली तथा पेसिफिक विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 3-4 नवंबर को ‘हरित रसायन’ ( ग्रीन केमिस्ट्री) विषयक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
कार्यशाला का उद्घाटन 3 नवंबर को पेसिफिक विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया हॉल में होगा। अध्यक्षता पेसिफिक विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. बीडी राय करेंगे। कार्यशाला का मुख्य केंद्र बिंदु हिन्दी भाषा में अध्ययन-पठन-पाठन को प्रोत्साहित करना रहेगा, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 100 प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यशाला प्रमुख प्रो. सुरेशचंद्र आमेटा ने बताया कि युवा पीढ़ी को रसायन विज्ञान में हिंदी लेखन हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विज्ञान एवं तकनीकी शब्दावली आयोग ने कार्यशाला को सहयोग प्रदान किया है। कार्यशाला में आठ आमंत्रित व्याख्यान तथा शोधार्थियों द्वारा पत्रवाचन होंगे।