पेसिफिक यूनिवर्सिटी और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सयुंक्त तत्वावधान में “युवाओं के लिए पारंपरिक धरोहर का अनावरण” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” विषय के अंतर्गत हुआ।
मुख्य अतिथि हेमंत कोठरी, डीन पीजी, एचजी गुप्ता और डॉ. गजेंद्र पुरोहित उपस्थित रहे। फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपने देश की पारंपरिक धरोहर, प्राचीन और लोक संस्कृति से अवगत करना था। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए देश के विभ्भिन हिस्सों से आये साहित्य कलाकारों के साथ मिलकर संस्था के विध्यार्थियो द्धारा भी उन्ही लोक नृत्यों पर प्रस्तुतिया दी गयी। साहित्य कलाकारों ने अपने अपने क्षेत्र की संस्कृति को दिखाते हुए महाराष्ट्र का लावणी नृत्य, राजस्थान का घूमर, पश्चिमी राजस्थान का भवाई नृत्य, कालबेलिया नृत्य और गुजरात का गढ़वा नृत्य जैसी प्रस्तुतियों द्धारा सभी दर्शकों को मनमोहित किया। अंत में महाविध्यालय के विध्यार्थियों द्वारा कलाकारों से उनकी संस्कृति और नृत्य से सम्बंधित प्रश्न भी किये गए। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवाल पर कलाकारों द्धारा बताया गया की भारत सरकार इन कलाकारों को अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए पूरी तरह सहयोग प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में 450 विध्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी भूमिका राणावत, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर और अंकिता भार्गव द्धारा सम्मिलित रूप से किया गया।