इन्टर कालेज क्विज काॅम्पिटिशन में पीएमसीएच की टीम रही विजेता
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हाॅस्पिटल में विश्व मधुमेह दिवस को मधुमेह जनजागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया गया।
संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि डाॅ. जगदीश विश्नोई के नेतृत्व में हाॅस्पीटल परिसर एवं पेराफेरी के गाॅवों में जाकर लोगो को मधुमेह के बारे में जागरूक किया साथ ही 437 लोगों की निःशुल्क ब्लडशुगर की जाॅच की गई। मधुमेह सप्ताह के दौरान नर्सिग कर्मियों के मधुमेह शिक्षा कार्यक्रम को आयोजन किया गया जिसमें डाॅ.जगदीश विश्नोई ने नर्सिग कर्मियों को मधुमेह के बारे में बताया। साथ ही इन्सुलिन के महत्व पर प्रकाश डाला।
सप्ताह के दौरान आयोजित वर्कशाप को सम्बोन्धित करते मधुमेह रोग विशेषज्ञ डाॅ. आरके शर्मा ने मधुमेह रोगी की देखभाल में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि पचास फीसदी लोगों को तो पता ही नहीं होता है कि उन्हें मधुमेह की बीमारी है। समय पर चिकित्सीय सलाह,नियमित जाॅच एवं उपचार द्वारा ही मधुमेह पर ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित रखकर मधुमेह से होने वाली जटिलताओ से बच सकतें है।
संस्थान के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डाॅ.ए.पी.गुप्ता ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस के इस अवसर पर उदयपुर में मेडीकल काॅलेज स्तर पर पहली बार आयोजित इन्टर काॅलेज क्विज काॅम्पिटिशन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर पीएमसीएच की टीम,तृतीय स्थान पर पीआईएमएस तो चतुर्थ स्थान पर आरएनटी मेडीकल काॅलेज की टीम रही। क्विज काम्पिटिशन में शहर के पाॅच मेडीकल काॅलेजों की दस टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान शिशुरोग विशेषज्ञ डा. पुनीत जैन ने शिशुओं में होने वाले मधुमेह रोग पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में डा. रवि भाटिया ने मंच संचालन किया।