भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ तैराकी प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया की दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित 65वीं SGFI राष्ट्रीयस्तर तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर RNT तरणताल के तैराक युग चेलानी ने एक ही दिन में 2 स्वर्ण पदक हासिल कर राजस्थान को स्वर्णपदक तालिका में पहली बार स्थान दिलाया है।
युग ने 100 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण और 200 मीटर IM में स्वर्ण पदक अर्जित किया । युग के प्रदर्शन पर पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र विशनोई, RNT मेडिकल कालेज के उपाचार्य डॉ. ललित रेगर, तैराकी प्रशिक्षक रणवीर सिंह जोलावास, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला तैराकी संघ सचिव प्रदीप आमेटा, राजस्थान कायकिंग केनाइंग असोसिएशन के सचिव महेश पिम्पलकर, कयाकिंग कोच निश्चय सिंह चौहान, मोतिदास वैष्णव, ललित चौधरी, किशन व्यास, अशोक शर्मा, मयंक व्यास, भगवान स्वरूप वैष्णव, किशन गायरी, मनीष पालीवाल ने उपलब्धि पर बधाई दि । आगामी दिनों में युग चेलानी से और भी पदक हासिल करने की पूर्ण उम्मीद है ।