अरूण मिश्रा वेदान्ता समूह की सीसा-जस्ता एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। अरूण मिश्रा हिन्दुस्तान जिं़क के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी के पदभार के साथ ही कम्पनी के ग्रुप एक्जिक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी होंगे एवं कंपनी की विस्तार योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
अरूण मिश्रा आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। साथ ही उन्हांेने, न्यू साउथ वेल्स सिडनी विश्वविद्यालय से माइनिंग एवं बेनिफिसिएशन में डिप्लोमा और सीईडीईपी फ्रांस से सामान्य प्रबंधन में डिप्लोमा किया है। मिश्रा इससे पूर्व टाटा स्टील में उपाध्यक्ष-रॉ मटेरियल के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने इस संस्थान में 31 वर्षों तक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है जहां सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता माना है। इसके अलावा, अरुण भारतीय खनिज इंजीनियर्स संस्थान के उपाध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय ख्यातनाम पत्रिकाओं में इनके कई पत्र प्रकाशित हुए हैं।