उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हाॅस्पिटल में जबड़े की बीमारी का निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया। 5 घण्टे तक चले इस सफल आॅपरेशन को अंजाम दिया मेक्सिलोफेसियल सर्जन डॉ. बीडी रॉय, डॉ. निलेश भानावत, डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. प्रकाश औदिच्य, डॉ. अरूण माथुर, बृजेश भारद्वाज, दीपक एवं सूर्यकान्त की टीम ने।
बांसवाडा के कोटडी राणा गाॅव की रहने बाली 17 वर्षीय गोटीराणा के पिछले दो साल से दाॅए जबड़े मैं सूजन आना शुरू हुई जो लगातार बड़ती चली गयी और उसका जबड़ा सूज कर बडे नारियल की तरह हो गया था। गोटीराणा के परिजन उसे कई जगह ले गए लेकिन जबडे की इतनी बडी गाॅठ एवं मेक्सिलोफेसियल सर्जन के अभाव के चलते मरीज का इलाज सम्भव नहीं हों पाया। परिजन उसे पेसिफिक डेन्टल काॅलेज एवं रिसर्च सेन्टर लेकर आए जहाॅ पर उसे डाॅ. नीलेश भाणावत को दिखाया जाॅच करने पर गोटीराणा को ओसिफाइग फाईब्रोमा नाम की बीमारी का पता चला जिसका की ऑपरेशन द्वारा ही इलाज सम्भव था। इस मरीज का आॅपरेशन इसलिए जोखिमभरा था क्योकि मरीज को हेपेटाइटिस की समस्या थी। जिसके चलतें संक्रमण का खतरा रहता है। यह आॅपरेशन भामाशाह योजना में निःशुल्क किया गया। डॉ. निलेश भाणावत ने बताया कि ओसिफाइग फाईब्रोमा नाम यह बीमारी एक लाख लोगों में किसी एक व्यक्ति में पाई जाती है। गोटीराणा अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य है।