हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा संचालित सखी परियोजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ को मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से बारापाल में लघु उद्यमिता विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमे मंजरी फाउंडेशन के मयंक मूंदड़ा द्वारा महिलाओं को समूह से ऋण लेकर छोटे- छोटे रोजगार कर आगे बढ़ने के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि अच्छे व्यवसाय के लिए आपका व्यवहार कुशल होना बहुत जरुरी है। जावर माइंस के सीएसआर अधिकारी आनंद चक्रवर्ती ने महिलाओ को स्वयं से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।, उन्होंने बताया कि महिलाएं नियमित रूप से अपनी आमदनी का हिसाब रखें जिससे लाभ हानि का पता चल सकें। दुकान में विक्रय की जाने वाली सामग्री को व्यवस्थित एवं आकर्षक तरिके से प्रदर्शित करें। कार्यशाला में सभी महिलाओ को प्रमाणपत्र दिये गये। प्रशिक्षण में बौरीकुआ, टीडी, अमरपुरा, पडुना व् पाटिया की 18 महिलाओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण में जावर माइंस से शुभम गुप्ता, मंजरी फाउंडेशन से टीम लीडर रामपाल मीणा, प्रभुलाल साल्वी उपस्थित थे।