उदयपुर 14 दिसम्बर। 16 से 20 दिसंबर तक मध्यप्रदेश के सागर जिले में तीन वर्गो में आयोजित होने वाली 65 वें राष्ट्रीय कूडो नेशनल गेम्स प्रतियोगिता-2019 के लिये 66 सदस्यीय दल आज शाम मध्यप्रदेश के सागर जिले के लिये रवाना हुआ।
कूडो राजस्थान के अध्यक्ष एवं निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारियाने बताया कि टीम में अंतर्राष्ट्रीय कूडो खिलाड़ी राजनन्दिनी मेनारिया,गल्र्स केप्टन अंजली नैया,वाइस केप्टन रागिनी सिंह,टीम राजस्थान के बाॅयज केप्टन मृत्यंुजय जोशी,वाइस केप्टन रोबिनसिंह उप्पल, के अलावा अन्डर 14 में 20, अन्डर 17 में 18 एवं अन्डर 19 में 19 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इनमें आधे-आधे बालक-बालिकाएं है।
आयोजन सचिव एवं राजस्थान टीम के चीफ डे मिशन प्रदीप कुमार नागदा ने बताया कि प्रतियोगिता में 224 मेडल दांव पर लगे हुए है। प्रतियोगिता में 28 राज्यों के 1500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसके अलावा इसमें 50 से अधिक राष्ट्रीय रेफरी व जज रेफरी पैनल में शामिल होंगे। टीम में गल्र्स कोच के रूप में चम्पा डामोर,गल्र्स मेनेजर मंजू मेनारिया,बाॅयज कोच रेन्शी प्रितम सेन, मेनेजर हितेष जोशी साथ गये है।