पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन संस्थान के सभागार में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस. आर. मालू पेसिफिक काॅलेज आॅफ एग्रीकल्चर रहे। संस्थान निदेशक, उपप्रधानाचार्य, सभी महाविद्यालयों के संस्थान निदेशक, संकाय सदस्य भी उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 16 टिमों ने भाग लिया।
समापन समारोह के अवसर पर संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम को संघर्षरत रहने की हिदायत दी। उन्होनें कहा कि खेल आमतौर पर एक-दूसरे पर विजय प्राप्त करने की कोशिश के साथ दो प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच प्रतियोगिता के रुप में खेला जाता है। दोनों में से एक प्रतिभागी विजेता होता है, वही दूसरा हारता है ये एक ही सिक्के के दो पहलू है। एक स्वस्थ प्रतियोगिता जीत और हार से ऊपर है। खेल अधिकारी अभिनव शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता का अंतिम मैच पेसिफिक काॅलेज आॅफ फिजिकल एज्युकेशन और फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग के मध्य खेला गया। जिसमें फिजिकल एज्युकेशन ने टॅास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 आॅवर में 191 रन बनाएं और विजेता टीम बनीं। वहीं उपविजेता फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग टीम रही। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी और मैन आॅफ द मैच का खिताब प्रकाश गुर्जर को दिया गया।