14 राजनीतिज्ञों का सम्मान समारोह
उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान की ओर से राजनैतिक सम्मान समारोह 15 दिसम्बर रविवार को सर्वऋतु विलास स्थित दिगम्बर जैन मंदिर महावीर भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त आयकर आयुक्त एम.रघुवीर, विशिष्ठ अतिथि सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शंातिलाल वेलावत थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दिगम्बर जैन मंदिर सर्वऋतु विलास उदयपुर के मुख्य ट्रस्टी शान्तिलाल भोजन थे।
प्रारम्भ में संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने वर्ष 2014 से लेकर अब तक संस्थान द्वारा किये गये सेवा कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुति की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जैन समाज के ये पार्षद जनहित में कार्य कर जैन समाज का गौरव बढ़ायेंगे। संस्थान द्वारा पूर्व में भीर राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले राजनीतिज्ञों का सम्मान किया जाता रहा है। 4 वर्ष पूर्व भी संस्थान ने पंचायत चुनावो में विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एम.रघुवीर ने कहा कि सदियों से जैन समाज की संस्कृति एवं रीति रिवाज चले आ रहे है। इन्हें आगे ले जाने के कारण पुरखों ने काफी मेहनत की है और अब जैन समाज को वर्तमान में मेहनत करनी पड़ेगी तभी वे अपनी भावी पीढ़ी को उसे सौंप पायेंगे। सीविल सर्विसेज में भी अब जैन समाज को अपने बच्चों को पुनः आगे लाना होगा।
शंातिलाल वेलावत ने कहा कि जैन समाज का प्रतिनिधित्व हर क्षेत्र में सभी के लिये जवाबदेह होता है। अब वक्त आ गया है कि जैन समाज के लोग अपनी बहू-बेटियों को आपने साथ रखें। बाहर रहने वाले बहू-बेटियों से प्रतिदिन बातचीत करें। जैन समाज ने हमेशा दान देना सीखा है। आचार्य भी यहीं कहते है कि समाज से आपने हमेशा लिया है और समय आने पर उसे पुनः दान के रूप में लौटावें। जैन समाज समाजोपयोगी कार्यक्रमों के लिये 20 किमी. के दायरे में 50 बीघा जमीन लेवें।
उप महापौर पारस सिंघवी ने समाजजनों को विश्वास दिलाया कि सभी जैन पार्षद शहर में बेहतर कार्य कर जैन समाज का नाम रोशन करेंगंे। हम अपने कर्म के आधार पर कार्य कर शहर की प्रगति में सहायक बनें।
ये जैन पार्षद हुए सम्मानित- पारस सिंघवी,चन्द्रकला बोल्या, राजकुमारी गन्ना, डाॅ. सोनिका जैन, रमेश चन्द्र जैन, अरविन्द जारोली, हेमन्त बोहरा,कमलेश मेहता,करणमल जारोली,डाॅ. शिल्पा पामेचा, राकेश जैन, रूचिका जैन, लोकेश कोठारी दम्पत्तियों का सभी अतिथियों सहित कुन्तीलाल जैन, कार्यक्रम संयोजक चेतन मुसलिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, राष्ट्रीय महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन सहित समाज के अनेक सदस्यों व महिलाआंे ने उपरना,शाॅल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुमतिचन्द्र जैन ने किया। समारोह में गेंदालाल फान्दोत,चन्दनमल छापिया, सेठ श्ंाातिलाल नागदा, सुमतिलाल दुदावत,जनकराज जैन,शंातिलाल गांगावत, जिनेन्द्र गांगावत,ऋषभ डवारा, कल्पेश वागावत,़ऋतेश सुरावत,सुन्दरलाल लालावत, सुन्दरलाल डागरिया,हसंमुख जैन,नाथुलाल खलुड़िया,महिला मोर्चा में माधुरी मुसलिया, जया जेतावत, कविता हाथी,श्ंााता पदारथ,कल्पना हाथी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।