उदयपुर। फ्रेन्ड्स फोरएवर क्लब उदयपुर द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु आज फतहसागर पाल पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं व बच्चों प्लास्टिक से होने वाले नुकसान बताकर उससे होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया।
नुक्कड़ नाटक में बताया कि स्मार्ट सिटी बनने के बावजूद शहर में चारों ओर प्लास्टिक व गंदगी के ढेर लग रहे है। लोगों का बदबू के मारे जीना हराम है। प्लास्टिक बनी प्राशी जैन ने कहा कि प्लास्टिक को गाढ़ों या जलाओं नुकसान मुझे नहीं आम जनता को ही होने वाला है। इस नुक्कड़ नाटक ने वहंा उपस्थित अनेक लागों की आंखे खोल दी।
क्लब की त्रिशुला डागरिया एवं अभिलाषा जैन ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारें में नाटक के जरिये बताया गया। मोनिका जैन ने बताया कि वहंा पर सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद कर कपड़े के थेले का उपयोग करना प्रारम्भ करनें की सलाह दी।