उदयपुर। श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मण्डल की ओर से आज भुवाणा स्थित रामनगर आंगनवाड़ी में महिलाओं व बच्चों को प्रदान किये।
मण्डल की मंत्री ममता रंाका ने बताया कि आंगनवाड़ी की गरीब महिलाओं व बच्चों को सर्दी से बचाव के लिये स्वेटर बांटे। इस अवसर पर इन्द्रा चोर्डिया, अनिता भण्डारी, आजाद खोड़पिया, ललिता बापना, सोनिका चोर्डिया, विनीता पामेचा, प्रेम नाहर, सोनल बोल्या, सुनीता तलेसरा, इन्द्रा धुपिया, निर्मला बड़ाला, श्रीमती वागरेचा, रेणु लोढ़ा, आंकाक्षा सेठ मौजद थी।