उदयपुर। नगर निगम प्रांगण में चल रहे खादी मेले में महिला मंडल के अचार पापड़ खूब धूम मचा रहे हैं। राह चलते हर ग्राहक की नजर जब इन पर पड़ती है खरीदने का लोभ संवरण नहंी कर पाता है।
महिला मंडल की लीला भट्ट और मंजू टोडावत ने बताया कि महिला मंडल में सारा कार्य महिला ही करती है । उनके पास शुद्ध एवं स्वादिष्ट मसालों के तहत मिर्च धनिया हल्दी पाउडर गरम मसाला चाय मसाला पापड़ सहित विभिन्न तरह के स्वादिष्ट अचार उपलब्ध है। इन्हें बनाने में शुद्धता का संपूर्ण ध्यान रखा जाता है। सबसे बड़ी बात है महिला मंडल खादी और ग्रामोद्योग आयोग से मान्यता प्राप्त है।
मेला संयोजक गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि जब से खादी मेला प्रारंभ हुआ है तब से ही महिला मंडल का स्टोल यहां पर लगता है और हर बार अचार पापड़ सहित विभिन्न मसालों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होती है। इस बार भी अचार और पापड़ खरीदने वालों की तादाद अच्छी खासी है। उनके पास करीब 20 तरह का अचार के साथ ही चना मूंग उड़द मक्का चावल साबूदाना के पापड़ उपलब्ध हैं।