उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान का वार्षिक कैलेण्डर विमोचन सर्वऋतुविलास स्थित महावीर भवन में आयोजित समारोह में मंचासीन अतिथिगणो द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण महावीर मुसलिया द्वारा किया गया।
संस्थान परम सरंक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि विमोचन मुख्य अतिथि डाॅ. महावीर जैन दिल्ली, कर्नाटक के आलोक जैन,डाॅ. रौनक शाह अहमदाबाद, रमेश जुंसोत उदयपुर, देवेन्द्रभाई शाह मुम्बई, थाॅमस कुक इण्डिया लिमिटेड उदयपुर, सुन्दरलाल किकावत ऋषभदेव, ऋषभ लुणदिया सूरत, चेतन मुसलिया उदयपुर, महावीर किकावत धरियावद, विनोद लिखमावत उदयपुर, नागेन्द्र जैन उदयपुर, जयप्रकाश भण्डारी सूरत, हैलो ऐसिया कम्पनी के प्रतिनिधि हर्ष जैन उदयपुर, कमलेश हाथी उदयपुर, विकास किकावत डूंगरपुर, गौरवजी जैन भीण्डर, सौरभ कोठारी उदयपुर, परिणय के प्रतिनिधि विजय उदयपुर, के.के.के. उदयपुर, होटल महाराजा पैलेस उदयपुर, आलोक जैन-मंत्रा इन्टरनेशनल बैंगलोर, महेन्द्र कुमार जैन मन्दसौर, गेंदालाल फान्दोत उदयपुर, चन्दूभाई रजावत बांसवाड़ा द्वारा किया गया।
दिल्ली से आये राज्य प्रमुख डाॅ. महावीर जैन ने कहा कि हर व्यक्ति को बडी सोच, बडे़ सपनांे के साथ आगे बढना चाहिए तभी वह अपने कार्य में सफल हो पायेगा। समाज में पुरूषो के मुकाबले शिक्षा में पीछे चल रही 3 प्रतिशत महिलाओं को यदि हम शिक्षित कर पाये तो यह समाज का हम पर उपकार होगा और देश भर में समाज का मान सम्मान बढेगा। शिक्षित लोगों की अपरिपक्वता के कारण समाज में कुछ कमियां चल रही है।
कर्नाटक से आये राज्य प्रमुख आलोक जैन ने कहा कि संस्थान का अगला वार्षिक अधिवेशन बैंगलोर में कराने का आग्रह किया। संस्थान द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यो के लिए 1 लाख रूपये देने की घोषणा की।
संस्थान परम सरंक्षक कुन्तीलाल जैन ने यह भी बताया कि विमोचन कार्यक्रम में संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद कोठारी, महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन, कार्यक्रम प्रभारी चेतन मुसलिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश जंुसोत, राष्ट्रीय युवा मोर्चा महामंत्री रितेष सुरावत, संगठन मंत्री कल्पेश वालावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष हंसमुख गनोडिया, चिकित्सा मंत्री हितेष भादावत ,सदस्यता प्रमुख धनपाल गांगावत, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक ऋषभ डवारा, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक प्रकाश भंवरा, विकलांग प्रकोष्ठ संयोजक महावीर भाणावत के अलावा सकल दिगम्बर जैन समाजो के अध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठ श्रेष्ठीजनां की उपस्थिति रही।