उदयपुर। सरकार द्वारा पालीथिन पर लगाये गये प्रतिबन्ध के बावजूद शहर में धड्डले से बिक रहे पालीथिन की रोकथाम को लेकर भारतीय पत्रकार संघ की जिला इकाई ने आज जिला कलेक्टर के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा।
संघ के प्रवक्ता यूनूस खान ने बताया कि संघ ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश गोठवाल, सचिव संजय खोखावत ने दिये ज्ञापन में कहा कि पाॅलीथिन की निर्बाध जारी बिक्री से जहंा पशुओं द्वारा खाद्य पदार्थ से भरी प्लास्टिक की थैलियों को खाना जारी है वहंी आये दिन झीलों से सफाई के दौरान निकलने वाली पाॅलीथिन से जल एवं अन्य प्रकार के भी प्रदुषण हो रहे है। अतः पाॅलीथिन प्रतिबन्ध को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मंसूरअली तथा संगठन सचिव पदम जैन भी मौजूद थे।