उदयपुर। डीपीएस, उदयपुर में ‘रंगरेज’ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने ‘से नो टू प्लास्टिक’ शीर्षक पर आकर्षक रंगों व तुलिका के द्वारा मानस पटल पर उभरी कलाकृतियों को पृष्ठ पर उकेरा।
इन चित्रकारियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण को नुकसान के बारे में समझाने का प्रयास किया। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करके स्वस्थ समाज की स्थापना करना हमारा उद्देश्य है क्योंकि प्लास्टिक से निकलने वाले रसायन अत्यन्त हानिकारक होते है और प्रदूषण भी फैलाते हैं तथा आने वाले समय में और अधिक गतिविधियाँ इस दिशा में क्रियान्वित होंगी जिससे एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सकंे।