जिला निर्देशन कार्यक्रम के अन्तर्गत उदयपुर जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों का दो दिवसीय केरियर दिवस पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम आज पेसिफिक विश्वविद्यालय सभा भवन में शिवजी गौड़ (संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा, उदयपुर) मण्डल के मुख्य अतिथ्य एवं भरत जोशी जिला शिक्षा अधिकारी , मुख्यालय की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. हेमन्त कोठारी, प्रो. के. के. दवे , डाॅ. खेलशंकर व्यास, कपिला कंठालिया, एवं डा. मुकेश श्रीमाली थे।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी के अनुसार प्रथम दिवस आठ पंचायत समितियों के 325 संस्था प्रधानों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि शिवजी गोड़ ने वर्तमान समय में केरियर के महत्व की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के लिए आवश्यक बताया। पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा अनसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, बी.पी.एल, के छात्र छात्राओं के अन्तिम परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्य़ार्थियों को इस विश्वविद्यालय मंे संचालित चुनिन्दा पाठ्यक्रमों में पूर्ण अवधि तक प्रवेश लेकर अध्ययन करने पर शत् प्रतिशत छात्रवृति के पोस्टर का विमोचन किया। विश्वविद्यालय के डीन एवं डायरेक्टर द्वारा विभिन्न विषयों पर केरियर में संबधित वार्ता दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भरत जोशी ने उदाहरणो द्वारा विद्यार्थियों के हितार्थ विभिन्न प्रसंगो का उल्लेख किया । इस अवसर पर प्रो0 हेमन्त कोठारी, प्रो. के.के. दवे, डाॅ खेलशंकर व्यास, कपिला कंठारिया, (एडीइओ) ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश मेनारिया, प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक ने किया। इसी क्रम में कल 11 पंचायत समितियों के 380 संस्था प्रधान प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर डा. मुकेश श्रीमाली निदेशक ने पी.पी.टी. द्वारा करियर संबधी एवं सारगर्भित वार्ता की। पीयुष जवेरिया निदेशक पी.आई.टी ने विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं वैकल्पिक क्षेत्र के विभिन्न केरियर की जानकारी दी साथ ही डा. गुनित मोगा ने योग षिक्षा पर एवं डा. अनुराग मेहता ने वाणिज्य क्षेत्र में सारगर्भित वार्ता दी।