उदयपुर। उदयपुर ओटोमोबाईल्स डीलर्स एसोसिएशन द्वारा स्व. किरणमल सावनसुखा की स्मृति में एमबीए काॅलेज ग्राउण्ड पर खेल महोत्सव 2020 का रंगारंग आयोजन किया गया।
सचिव तुषार जैन ने बताया कि इस आयोजन में एसोसिएशन के 350 परिवारजन ने भाग लिया। जिसमें बच्चों से लेकर 70 वर्ष तक के सदस्यों ने भाग लिया। खेल महोत्सव में स्पून रेस, दौड़़, बोरा रौड़, सितोलिया, क्रिकेट मैच आदि आयोजित किये गये। उन्होंने बताया कि 10 से 15 वर्ष तक में स्पून रेस में करन साहू प्रथम, याना लोढ़ा द्वितीय एवं तनिष्क जैन व जैनिथ सिंह संयुक्त रूप से तृतीय रहे। 16 से 24 वर्ष वर्ग में यश अग्रवाल प्रथम,चेष्टा मेनारिया द्वितीय,दिव्यंाशी मालवीया तृतीय रही। विवाहित महिला वर्ग में स्पून रेस में रसमीत कौर प्रथम,प्रमिला कावड़िया द्वितीय एवं ज्योति जैन तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में 5 से 10 आयु वर्ग में श्रेयांश मेनारिया प्रथम, जैनिथ सिंह द्वितीय तथा करन साहू तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में 10 से 15 वर्ष में हर्षित पितलिया प्रथम,विनायक राजपाल द्वितीय एवं अंकुश पितलिया तृतीय रहे।
200 मी. दौड़ में 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग में कैलाशनाथ सिसोदिया प्रथम, हरीश पहलवानी द्वितीय तथा भरतराजसिंह तृतीय रहे। 300 मीटर दौड़ युवा वर्ग में साहिल मेहता प्रथम, रोहन मण्डोवरा द्वितीय, यश अग्रवाल तृतीय रहे। आज के युग में लुप्त हो चुकी बोरा रेस एवं सितोलिया का आयोजन ख्ेाल महोत्सव में किया गया। बोरा रेस में सत्यजीत प्रथम,भव्य सुराणा द्वितीय,हरीश पलहवानी एवं यश अग्रवाल संयुक्त रूप से तृृतीय स्थान पर रहे।
उदयपुर ओटोमोबाईल के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक बसंत जैन ने बताया कि उदयपुर डीलर्स एसोसिएशन की बनायी गई 5 टीमों के बीच किकेट मैच भी आयोजित किया गया। क्रिकेट का फाईनल मैच लाइव फास्ट बेटरी टीम व लुकास टीवीएस स्पेयर्स टीम-1 के बीच खेला गया जिसमें लुकास टीवीएस स्पेयर्स टीम-1 विजयी रही। मेन आॅफ द सीरिज का पुरूस्कार गुरप्रीतसिंह को दिया गया। मनप्रीतसिंह बेस्ट बल्लेबाज, सहजपालसिंह बेस्ट बाॅलर तरनजीतसिंह को बेस्ट फिल्डर का खिताब दिया गया। इस अवसर पर श्रीमती सुशीला सावनसुखा, भगवतसिंह सुराणा, सरोज सुराणा, विकास सुराणा का पगड़ी, उपरना ओढ़ाकर कर एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, संरक्षक भीमनदास, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रसिंह कोठारी ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। समारोह में इन्द्रजीसिंह सोनी, दिलीप नागदा, बसंत जैन, योगेश मेनारिया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विनय मोगरा, सह सचिव गुरप्रीतसिंह लवली, संजय नलवाया, मनोहर वर्मा, चेतन जैन, नितिन सेठ, महावीर जैन, मुकेश जैन, रविन्द्र पारख, विनोद जैन, दिलीप नागदा, नरेश नागदा मौजूद थे।