पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर और इंस्टिटूशन ऑफ इंजिनियर्स, उदयपुर लोकल सेंटर के सयुंक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ”मशीन लर्निंग एंड डीप लर्निंग युज़िंग पायथन” का शुभारम्भ दिनांक 16-18 जनवरी 2020 तक किया जा रहा है।
संस्था के निदेशक पियूष जवेरिया ने बताया कि डेटा वैज्ञानिकों के लिए मशीन लर्निंग कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का मुख्य आधार है। यह स्पष्ट प्रोग्रामिंग के बिना कंप्यूटर को सेल्फ-लर्निंग मोड में ला देता है। जब नया डेटा इनपुट किया जाता है, तो ये कंप्यूटर खुद से सीखते हैं, बढ़ते हैं, बदलते हैं और विकसित होते हैं । निदेशक महोदय ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता और प्रशिक्षक यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सॉस यु. एस. ए. से श्री निखिल पारिक और मुख्य अतिथी के रूप में इंस्टिटूशन ऑफ इंजिनियर्स उदयपुर लोकल सेंटर के प्रेसिडेंट वाई. के. बोलिया और के. के. दवे, डीन अकेडमिक्स पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर उपस्थित थे। कार्यक्रम समन्वयक अंकिता भार्गव ने बताया कि कार्यशाला में 60 विद्द्यार्थी 30 शिक्षक और 20 औद्योगिक पेशेवर भाग ले रहे है।