देश के विकास एवं प्रगति में उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है। देश अपने समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से लड़ने में तभी सक्षम हो सकता है जब सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ा जाए। सकारात्मक सोच चुनौतियों से पार पाने की प्रेरणा प्रदान करती है।
ये विचार हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हिन्दुस्तान ज़िंक के हेड-इनडायरेक्ट टेक्सेशन मुकुल अग्रवाल ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थित में राष्ट्रीय घ्वज फहराते हुए व्यक्त किए। जस्ता उत्पादन में हिन्दुस्तान जिं़क का भारत में और विष्व में नेतृत्व की स्थिति को सषक्त रूप से बरकरार रखने के लिए हम लगातार समर्पित भाव से प्रयास करते रहेंगे। कंपनी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमें साहसिक फैसले लेने चाहिए और सामने आ रही रुकावटों को दूर करना चाहिए। कार्यस्थल पर स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति अनवरत प्रयास हम सभी की जिम्मेदारी है। हिन्दुस्तान जिं़क की सुरक्षा प्रणालियों को और अधिक सषक्त बनायेगी तथा ‘जीरो हार्म’ जोन में लाने के लिए कार्य करेगी। हमारी सुरक्षा हमारी ही जिम्मेदारी है। कंपनी की सभी इकाइयों में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोंउल्लास से मनाया गया है।