उदयपुर। वजूद संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रितु वैष्णव ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष में बड़गाँव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर प्रथम दिन बच्चों को जरूरत की सामग्री वितरीत की।
बड़ंगाव पंचायत में वार्ड पंच बनने के बाद प्राथमिकता तय करते हुए डाॅ. रितु वैष्णव ने बताया कि उक्त स्कूल की स्थिति बहुत दयनीय है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कुछ लोगांे ने स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है एवं वहंा पर अवांछित गतिविधियंा होती है।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस स्कूल को हैप्पी एवं स्मार्ट स्कूल बनाकर क्षेत्र मंे एक आदर्श स्कूल के रूप में स्थापित किया जायेगा। क्षेत्र में सरपंच संजय शर्मा द्वारा विद्यालय के सर्वांगिण विकास के लिये किये गये कार्य सभी के सामनें है। इस अवसर पर उपसरपंच भुवनेश व्यास ने भी पूरा विशवास दिलाया कि पंचायत सभी तरह से संस्था का साथ देगी और स्कूल को अना अधिकार दिलायेगी। इस अवसर पर वजूद सदस्य कुसुम सिंह की ओर से बच्चों को कैरम बोर्ड देकर उनकी खेल गतिवधि को प्रोत्साहित किया,साथ ही वजूद के सदस्यों ने मिल कर सभी बच्चांे को उपहार स्वरूप जूते प्रदान किये। उपसरपंच मीनाक्षी सुथार, वार्ड पंच निशा शर्मा, कंचन, भाव प्रकाश, गोपाल बंब, मनीष, राजेश चुघ, मोहित रमेजा, नागेंद्र कुमार, के.सी. दिवाकर, विद्या शर्मा, नवीन वैष्णव, शंकर झिंगोनिया, भूपेंद्र आदि मौजूद थे।