पेसिफिक विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय में प्रसिद्ध मस्तिष्क वैज्ञानिक नवीन अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को स्मृति, ज्ञान, लेखन परीक्षा की तैयारी संबंधी समस्याओं को पार कर जीवन में सफल बनने के कई व्यावहारिक सूत्र बताए।
उन्होंने प्रायोगिक रूप से प्रत्येक कठिनाई पर विजय हेतु अपनाई जाने वाली युक्तियों का लाइव प्रदर्शन कर सब को अभिभूत कर दिया। उन्होंने कहा कि सफल होना है तो सफल लोगों का संग करो तथा जीवन में कार्य की निरंतरता बनाए रखने पर ही सफलता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने बड़ी.बड़ी संख्याओं को याद रखने, जन्म तारीख से जन्मदिन ज्ञात करने, स्मृति और समझ को बढ़ाने आदि मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने की विभिन्न उपाय सुझाए। अध्यक्षता एवं धन्यवाद विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. गजेंद्र पुरोहित ने ज्ञापित किया।