पेसिफिक विश्वविद्यालयी के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग संस्थान के तहत अंतर महाविद्यालयी फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का समापन केके दवे, डीन अकेडमिक्स पेसिफिक विश्वविद्यालय की उपस्थिति में हुआ।
संस्था निदेशक पियूष जवेरिया ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना दिखाते हुए खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही है। पहले दिन 4 मैच खेले गए। फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के खेल प्रभारी रोहित दवे ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग और फिज़िकल कॉलेज के बीच हुआ जिसे फिज़िकल कॉलेज ने 2-0 से जीत लिया। संस्था निदेशक पियूष जवेरिया ने विजेता टीम को बधाई देते हुए प्रतियोगिता का समापन कर पारितोषिक वितरण किये। इसी के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में “लोगों के लिए विज्ञान और विज्ञान के लिए लोग” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 26 टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्था निदेशक पियूष जवेरिया ने विज्ञान दिवस की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों को विज्ञान और तकनीक का समायोजन करते हुए इनके उपयोग को दैनिक जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषिका और मनन गौड़ ने तथा द्धितीय स्थान नाहिद भट्ट और अनीता देवी ने प्राप्त किया। संयोंजन डॉ. सीमा कोठारी ने किया।