पेसिफिक विष्वविद्याालय के पेसिफिक इंस्टीटयूट आफ फायर एण्ड़ सेफ्टी मेनेजमेन्ट में नेषनल सेफ्टी वीक के तहत रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया।
डाॅ मुकेष श्रीमाली (निदेषक पेसिफिक इन्सटिट्युट आॅफ फायर एण्ड़ सेफ्टी मेनेजमेन्ट ) ने बताया की कार्यक्रम का षुभ्भारभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवलन कर किया गया। उन्होने ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधा पलावत ट्राफिक व कुसुम चान्द्रायन थी। सुधा को डाॅ. मुकेष द्वारा व कुसुम को डॅा. केके दवे द्वारा बुके व स्मृति चिन्ह भेट किया गया। डाॅ. के.के. दवे ने (डायरेक्टर ऐकेडमिक पाहेर) ने रक्तदान करने के फायदे बताए। सुधा जी ने छात्रों को रोड सेफटी की महत्वता को बताया। डाॅ. मुकेष श्रीमाली ने बताया की इस रक्तदान षिविर बडी सख्या में छात्र/छत्राओ व पेसिफिक विष्वविद्यालय के स्टाफ मेम्बर ने भाग लिया। यह रक्तदान षिविर पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड होस्पिटल के सयुंक्त तत्वधान से किया गया। इस रक्तदान षिविर में 86 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम का संचालन अमोस मार्क व रषमी वाजपयी द्वारा किया गया।