जिला उद्यम समागम कार्यक्रम सम्पन्न, मेला पंाच दिन और चलेगा
उदयपुर। जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र एवं एम.एस.एम.ई. विभाग भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आज से दो दिवसीय जिला उद्यम समागम कार्यक्रम रेती स्टेण्ड स्थित ग्रामीण हाट में सम्पन्न हुई।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक अरूणा शर्मा ने बताया कि अंतिम दिन गीताजंली इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज की ओर से लगायी गई प्रदर्शनी में सौर उर्जा से चलने वाली कार,ई-डस्टबिन एवं खेतों में सेंसर लगाकर जानवरों की मौजूदगी की सूचना देने वाली तकनीक का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा होटल एसोसिएशन द्वारा प्रदर्शनी में जहंा विभिन्न पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन किया गया गया वहीं खनिज विभाग जिले में उपलब्घ विभिन्न खनिजों की जानकारी दी गई।
अंतिम दिन आयोजित सेमिनार में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विभागों ने पीपीटी के माध्यम से जनोपयोगी जानकारियंा दी। इसके अलावा जीएसटी, सौर उर्जा,पर्यटन एवं बैकिंग पर विषय विशेषज्ञों ने जानकारियंा साझा की। श्रीमती शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में चले रहे सात दिवसीय मेले मंे हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। 9 मार्च तक चलने वाले इस मेले में कर्नाटक के शुद्ध चंदन के उत्पाद एवं मंगरोल के वस्त्र, ट्राइफेड के सिल्क उत्पाद, सोफ्ट टाॅयज, मीनाकारी के उत्पाद, राजस्थानी वस्त्र व हेण्डीक्राफ्ट आईटम को जनता द्वारा पसन्द किया जा रहा है। समागम में शहर के 300 से अधिक युवा उद्यमियों ने भाग लिया। इससे पूर्व संास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थानी नृत्य एंव गीतों की प्रस्तुति दी गई। मयूर नृत्य, होली नृत्य एवं लगांज़ बन्धुओं के गीतों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।