उदयपुर। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने राष्ट्रीय स्तर के स्कूली छात्रों के लिए ‘जी माइंड वॉर्स‘ नामक दुनिया के सबसे बड़े प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम को लॉन्च किया है। जी माइंड वॉर्स एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें श्रेयस तलपड़े द्वारा मल्टी-प्लेटफॉर्म इकोसिस्टम पर आयोजित होने वाली कक्षा 6 वीं से 10 वीं तक के छात्रों के लिए एक व्यापक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रदान किया जाता है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के चार छात्रों ने ‘जी माइंड वॉर्स’ प्रतियोगिता में ऑनलाइन योग्यता प्राप्त की। इन छात्रों के लिए व्यक्तिगत रूप से एक वीडियो साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 10 वीं की संचिता श्रीवास्तव और प्रिया चैधरी का ‘जी माईंड वार्स’ के अंतिम चरण में राष्ट्रीय चयन हुआ। प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्रधानाचार्य संजय नरवरिया, प्रधानाध्यापक राजेश धाबाई व प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।