केन्द्रीय जेल में कल लगेगा काढ़ा वितरण शिविर
उदयपुर। जैन सौश्यल गु्रप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन, मेवाड़ रिजन-उदयपुर व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज शहर में एक साथ 20 स्थानों पर लगाये गये काढ़ा वितरण शिविर में मौसमी बीमारियों एवं कोरोना वायरस बीमारी के प्रति जनता इतनी जागरूक दिखी कि जहंा आयोजकों ने इस शिविर में आमजन को काढ़ा पिलाने के लिये तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया था, वहीं इस शिविर में एक लाख से अधिक लोगों ने मात्र दो घ्ंाटे में काढ़ा पी कर इसे समाप्त कर दिया।
मेवाड़ रिजन चेयरमैन आर.सी. मेहता न्® बताया कि आज प्रातः 9 से 12 बजे तक मौसमी बीमारियों के बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से अलग-अलग बीस स्थान®ं पर निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया। जिसमंे मात्र 3 के बजाय 2 घंटे में करीब 400 सदस्यों ने 1 लाख ल®ग®ं ने काढ़ा पी कर इसे शीघ्र समाप्त कर दिया।
सचिव अरूण माण्डोत न्® बताया कि शिविर में आयुर्वेदाचार्य वैद्य शोभालाल औदिच्य के निर्देशन में तैयार किये गये काढ़ा वितरण शिविर में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों के साथ ,जिला प्रशासन,यातायात पुलिस, जेएसजी के 26 ग्रुपों के सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।
अनिल नाहर ने बताया कि प्रातः 9 बजे प्रारम्भ हुए काढ़ा वितरण शिविर में सुखेर,फतहपुरा चैराहा, हाथीपोल क्षेत्रों में तो शुरूआत के डेढ़ घ्ंाटे में ही यह स्थिति हो गयी कि वहंा काढ़ा समाप्त हो गया। इन क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों से आने वाले मजदूरों की संख्या अधिक थी। केन्द्रीय जेल में 1200 कैदियों के लिये भी जेल में शिविर लगा कर उन्हें भी इन बीमारियों से बचाव के लिये काढ़ा वितरण किया जायेगा।
मेवाड़ रिज़न चेयरमेन निर्वाचित मोहन बोहरा ने बताया कि इन शिविर में से कुछ सेन्टर पर जैन साधु-सन्तों,ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा की भी मौजूदगी रही। मीणा ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से हम सभी को न केवल जागरूक कर पायंेगे वरन् स्वयं एवं दूसरों का जीवन भी बचा पायेंगे। पारस चैराहा सेन्टर पर वरिष्ठ चिकित्सक विजयकुमार शुक्ल के साथ मुकेश जैन,उदियापोल पर भूपेन्द्र कुमार शर्मा के साथ किशोर कोठारी व मधु खमेसरा, सुरजपोल पर कम्पाउण्डर रूपलाल के साथ सुभाष कोठारी व विशाल जैन, देहलीगेट पर पारसिंह के साथ नरेन्द्र सर्राफ व मंजू गांग,मुखर्जी चैक पर कचंनकुमार के साथ रवि बारोला, कोर्ट चैराहा पर चिकित्सक सीमा उपाध्याय के साथ श्याम सिसोदिया, जितेन्द्र चित्तौड़ा व लक्ष्मी कोठारी,हाथीपोल पर अतुलकुमार के साथ धीरज छाजेड व प्रकाश दक,चेतकसर्किल पर वरिष्ठ चिकित्सक गुणवन्तसिंह के साथ प्रदीप बाबेल,गौरव जोधावत व कविता बोहरा,फतहपुरा सर्किल पर चिकित्सक कुसुम धनावत के साथ चतर कोठारी व वैभव कोठारी,महाकाल चैराहा पर वरिष्ठ चिकित्सक लक्ष्मीकान्त शर्मा के साथ तनिषा मेहता,सुखेर चैराहा पर चिकित्सक उदयराम जाट के साथ नितुल चण्डालिया, अशोकनगर पर मनोजकुमार शर्मा के साथ विशाल कच्छारा,सेवाश्रम चैराहा पर रेखा पाडलिया के साथ शुभम गांधी,हि.म.से. 4 पर सविता सोनारे के साथ महेन्द्र पोखरना व राजलक्ष्मी बोर्दिया, सबसिटी सेन्टर पर नन्दराम त्रिवेदी के साथ मुकेश चपलोत, 100 फीट रोड़ पर वरिष्ठ चिकित्सक मुकेश कुमार भारद्वाज के साथ अर्जुन खोखावत व मनीष गन्ना,राजेश खमेसरा, रोशनलाल जोधावत, हिमांशु मेहता, मोहन बोहरा, पंकज माण्डावत, जितेन्द्र हरकावत, सुरेन्द्र कोठारी, सुभाष मेहता, महेश पोरवाल, नितिन सेठ एवं शुभम गाँधी ने पूर्ण सहयेाग दिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जेएसजी मेन, लेकसिटी, भामाशाह, उदय, अरावली, अनन्ता, समता, विजय, प्लेटिनम, स्टार, कल्पतरू, नवकार, अर्हम, उमंग एलिट, राॅयल्स, ज्वैल्स, स्वास्तिक, नमोकार, सुप्रिम, अरिहंत, यूनिक, संगिनीमेन, संगिनी उमंग, संगिनी लेकसिटी, संगिनी विजय, संगिनी भामाशाह एवं यूवा फाॅरम लेकसिटी आदि गु्रप सदस्यों का सहयोग रहा।