उदयपुर। हिरणमगरी थानांतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश खराडी की रिपोर्ट पर 123/2020 धारा 188,177 भादस एवं 66 ए आईटी एक्ट मंे प्रकरण दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया कि सोशल मीडिया पर कुछ दिनो से कोरोना वायरस से संबंधित भ्रामक मैसेज कतिपय समाज कंटकों द्वारा फैलाये जा रहे हैं। 10 दिन पहले ऋषभदेव के भुधर क्षैत्र, 5 दिन पहले बेदला में, एवं आज हिरणमगरी क्षेत्र में भ्रमक सुचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे आमजन में बेवजह भय पैदा हो रहा है तथा इसके लिये कण्ट्रोल रूम पर कई लोगो के फोन आ चुके है। इस संबंध मंे ऐसे भ्रामक प्रचार करने वालो की जानकारी देने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर द्वारा एक हेल्प लाईन नम्बर 6367304312 जारी किया गया है जिस पर सम्पर्क कर सुचित कराएं। पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र विश्नोई ने अपील की कि भ्रामक समाचारों, आॅडियों, वीडियों से भ्रमित व भयभीत न हों, ना ही इन्हें शेयर करें। जिला पुलिस की आईटी विंग द्वारा ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।