पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक स्कूल आफ ला में नए सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर प्रेक्टिकल आसपेक्ट आफ लोक अदालत विषयक आनलाइन आरिंयन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वर्तमान प्रोग्राम कोडिनेटर प्रो. डाॅ. सुभाष शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अधिवक्ता बृजेन्द्र सेठ (सदस्य न्यायाधीश, स्थायी लोक अदालत उदयपुर) थे। विशिष्ट अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रो. डाॅ. कृष्णकान्त दवे अकेडमीक डायरेक्टर थे।
कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के सहायक आचार्य डाॅ. मनीष श्रीमाली ने की सर्वप्रथम मुख्यवक्ता व मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ ही मुख्य अतिथि के नए सत्र में होने वाले नवीन आयामों से विधि विद्यार्थियों को अवगत करवाया तथा बाद में मुख्यवक्ता ने विस्तारपुर्वक अमूल्य जानकारी दी। मुख्य वक्ता ने अभिभाषण में स्थाई लोक अदालत व लोक अदालत का अर्थ, स्थाई लोक अदालत व लोक अदालत का क्षेत्राधिकार, स्थाई लोक अदालत की कार्यप्रणाली, स्थाई लोक अदालत के अन्तर्गत आनेवाली विषय वस्तु, स्थाई लोक अदालत किस प्रकार नये अधिवक्ता के लिए अवसर उपलब्ध हो तथा स्थाई लोक अदालत की त्वरित न्याय प्रणाली को शामिल किया। अन्त में मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का सन्तुष्टि पूर्वक उत्तर दिया तथा वर्तमान कोविड-19 की समस्या साथ होने पर स्थाई लोक अदालत की कार्यवाही को समझने के लिए आमन्त्रित किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद उद्बोधन व आगामी आनलाइन कक्षाओं की जानकारी संस्था के सहायक आचार्य राहुल परिहार ने दी।