पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान में ’पब्लिक स्पीकिंग फार सक्सेस’ पर वेबनार का आयोजन किया गया। वेबनार के मुख्य वक्ता आयनुल हसन रहे। हसन ओबेराय ग्रुप के साथ रहे है साथ ही उनको 12 सालों का ट्रेंनिग और एच आर का अनुभव प्राप्त है।
आप अतंराष्ट्रीय विशेष अतिथि के रूप में एजुकेशनल संस्थानों को पब्लिक स्पीकिंग और लीडरशिप स्कील के बारे में अपने क्लब द्वारा बताते रहे है। हसन ने वेबनार के अंतर्गत पब्लिक स्पीकिंग के बारे में बताया। उन्होने प्रसेंटशन के द्वारा बताया कि स्पीकिंग का कितना महत्व है। भाषा का महत्व पूरा है लकिन अंग्रेजी, हिन्दी ये महत्वपूर्ण नही है। महत्वपूर्ण है आप पब्लिक के सामने किस तरह से अपनी बात को वयक्त करते है। पब्लिक के सामने आप जो भी प्रजेंट करो वह समझने योग्य हो, आपकी बाॅडी लेंग्वेज सही हों, आप प्रजेंटेबल हो, आप अपनी बात पूरी तरह से आत्मविश्वास द्वारा, मुस्कुराते हुए, व्यक्त करे। समय का पूरा ध्यान रखे, आप पूरी तरह से प्रेक्टिस द्वारा अपनी प्रजेंटशन व्यक्त करे।
आज के समय में सभी विद्यार्थियों को साफ्ट स्कील का भी ध्यान रखना होगा। व्यवसाय या नौकरी दोनो में ही साॅपट स्कील बहुत महत्वपूर्ण है आपकी प्रवृति का सही होना बहुत जरूरी है साथ ही आपकी सकारात्मक भावना भी आपको आगे तरक्की करवाएगी।
संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने हसन का स्वागत किया तथा कहा कि इस वेबनार का मुख्य उद्धेश्य छात्र-छात्राओं को पब्लिक स्पीकिंग का महत्व समझाना था। वेबनार द्वारा आने वाले समय में सभी को साफ्ट स्किल की जरूरत रहेगी जो सभी विद्यार्थियों में आवश्यक है। भाषा कभी भी आपके लिए व्यवधान प्रदान नहीं करती है और सभी को आगे से आगे सीखने की इच्छा का होना आवश्यक है। वेबनार के अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रश्न पूछे गए जिसका मिं. हसन ने समाधान किया। वेबनार में संस्थान के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालय के संकाय सदस्य, विद्यार्थी उपस्थित रहे।