पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान में ’’कोविड़-19 पेनडेमिक प्रिकाशन्स इन एजुकेशनल इंस्ट्टीयूट पर एक दिवसीय वेबनार का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता महाराणा भूपाल चिकित्सालय के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डाॅ. लाखन पोसवाल रहे।
डाॅ. पोसवाल ने कोविड-19 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि कोविड़-19 की शुरूआत दिसम्बर में हुई और आज ये पूरे विश्व में व्याप्त है। उन्होनेे 1 मीटर की दूरी का पालन, मास्क, सेनिटाइजेशन, हैंड वाशिंग, पर्सनल हाइजिन एवं क्लिनिंग का आज के दौर में कितना महत्व है समझाया। आज स्कूल, विश्वविद्यालय सभी में शिक्षा पद्धति पूरी तरह प्रभावित हुई है और आने वाल समय में हमे कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए किस तरह फिर से विश्वविद्यालय और स्कूल खोलने की कोविड-19 के साथ तैयारी करनी होगी यह भी बताया। आॅनलाइन कक्षाएँ, टीचर विद्यार्थी का डिस्टेंस, पूरी बिल्डिंग सेनिटाइजेशन, 20-20-20 स्टेगड मेनर द्वारा कक्षाओं का संचालन कैसे होगा आदि के बारे में वेबानार में बताया, सभी विद्यार्थी, अध्यापक, स्टाफ आरोग्य सेतु एप, राजकोविड एप भी अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। साथ ही व्यायाम, योगा, एक्सरसाइज, प्राणायाम, बैलेंस डाइट आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करे। आईसीएमआर केंद्रीय गृह मंत्रालय, डीएचआर आदि की गाइड लाइन की पालन करें और सोशल मीडिया की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ना दें।
संस्थान के निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि इस वेबनार का मुख्य उद्धेश्य विद्यार्थी, अध्यापकों को कोविड-19 के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करवाना साथ ही संस्थान में आने वाले समय में किस तरह हम कोविड-19 की परिस्थिति के साथ कक्षाओं का संचालन, एग्जाम आदि संपन्न करवाएंगें । उसके बारे में जानकारी सभी को उपलब्ध करवाना है। वेबनार के अंत में प्रश्न पूछे गए जिसका डाॅ. लाखन पोसवाल ने संतुष्टिपूर्ण उतर प्रदान किया। वेबनार में संस्थान के और अन्य महाविद्यालयों के संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहे।