’होस्पीटेलिटी इंडस्ट्री इन टाइम्स और कोविड एण्ड़ बियोन्ड’ पर वेबिनार का आयोजन पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान में किया गया। वेबनार के मुख्य वक्ता मि. प्रबल श्रीवास्तव, जनरल मेनेजर, गोलकंडा होटल एण्ड रिसौट हैदराबाद, रहे।
प्रबल ने वेबनार के अंतर्गत बताया कि होस्पीटेलिटी इंडस्ट्री के अंतर्गत सभी का केरियर ब्राइट है। हांलाकि अभी वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थिति के कारण बहुत बदलाव आया है परंतु जैसे ही वेक्सीन इस वायरस की आएगी फिर से पर्यटन और होटल व्यवसाय अपने स्थिर रूप में व्याप्त होगा। उन्होने कहा की आने वाले समय में सारी होटल्स अपनी बुकिंग, आर्डर, चेकइन, चेकआउट के भी स्वरूप में बदलाव करेगी। होटल्स का मार्केटिंग करने के तरीके में भी अभी बदलाव हुआ है और आगे भी होगा। अभी होटल्स ने अपने स्टाफ को भी घटाया है मगर जल्द ही फिर से नयी शुरूआत होगी। उन्होने कहा की कोई भी वायरस हो या तो वो छः महीने बाद अपना असर करना कम कर देता है या अक्टूबर तक कोविड-19 की वेक्सीन उपलब्ध होने के आसार है दोनो ही परिस्थितियों में होस्पीटेलिटी इंडस्ट्री में सकारात्मक सुधार के संकेत व्याप्त है।
संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि इस वेबनार का मुख्य उद्धेश्य छात्र-छात्राओं में मन में जो हाॅस्पीटेलिटी इंडस्ट्री को लेकर सुविधा उत्पन्न हो रही है उसे दूर करना है तथा साथ ही आने वाले समय में इंडस्ट्री मेें क्या बदलाव होगा उसके बारे में भी समझाना रहा है। होटल इंडस्ट्री ने कोविड-19 के बाद किस तरह फिर से सुधार रूप से व्यस्थित होगी तथा साथ ही छात्र-छात्राओं की ट्रेनिंग और प्लेंसमेंट का क्या होगा यह मुख्य बिंदु रहा। वेबनार के प्रश्नो को पुछा गया। जिसका मि. प्रबल ने संतुष्टिपूर्ण उत्तर प्रदान किया। वेबनार में संस्थान के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालय के भी छात्र-छात्राएं और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।