पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ के तत्वाधान में घरेलू हिंसा विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। संचालन डॉ. मनोज जोशी ने किया।
मुख्य वक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जोधपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता तिरुपतिचन्द्र शर्मा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की स्थिति परिस्थिति का आकलन करते हुए एवं घरेलू हिंसा शब्द की विभिन्न आयामों के रूप में विस्तृत रूप से अर्थांवयन करते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय मे इसकी प्रासंगिकता एवं महत्व को समझाया। साथ ही घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला द्वारा इस अधिनियम के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराने से न्यायालय द्वारा राहत प्रदान किये जाने तक कि प्रकिया का सरल शब्दों में विवेचना की। वेबिनार में काफी संख्या में विधि विद्यार्थी, पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ के सभी संकाय सदस्य एवं विभिन्न क्षेत्रों के काफी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ के कार्यक्रम निदेशक प्रो. डॉ. सुभाष शर्मा ने भी घरेलू हिंसा के संबंध में सम्बोधित करते हुए इस विषय पर अपने विचार साझा किए एव अंत मे मुख्य वक्ता शर्मा एवं समस्त उपस्थित जनों का आभार एवं साधुवाद ज्ञापित किया।