मैनेजमेंट गेम्स से सीखी प्लानिंग व कोर्डिनेशन
पेसेफिक विश्वविद्यालय के पेसेफिक इंस्टीट्यूट आॅफ बिजनेस स्टडीज (पीआईबीएस) में नए सत्र का आरंभ ऑनलाइन इंडक्शन प्रोग्राम के साथ हुआ। सत्र के दौरान बीबीए, बी.कॉम, बीबीए ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट तथा बी.ए. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के आरंभ में सहायक आचार्य खगेश जोशी तथा अदिति वर्मा ने पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं कॉलेज से संबंधित जानकारी दी। व्याख्याता नीलिमा बजाज और श्वेता चैहान ने एडवरटाइजिंग और मैनेजमेंट से संबंधित ऑनलाइन गेम्स प्रतिभागियों को खिलाएं। जिसके अंतर्गत विभिन्न कम्युनिकेशन स्किल्स और टाइम मैनेजमेंट स्किल्स सिखाई गई तथा प्लानिंग व कोर्डिनेशन का महत्व समझाया गया।
दूसरे सत्र में प्रिंसिपल डॉ अनुराग मेहता ने प्रभावी अध्ययन किस प्रकार किया जा सकता है यह विद्यार्थियों को रोचक तरीके से वीडियो और प्रेजेंटेशन के जरिए समझाया। उन्होंने इटालियन पोमोडोरो तकनीक का उल्लेख करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को हर थोड़ी देर पढ़ने के बाद एक छोटा ब्रेक ले लेना चाहिए जिससे कि नीरसता नहीं आती है और पढ़ने में रुचि बनी रहती है। इससे ब्रेन फ्रेश और रिलैक्स महसूस करता है। स्टूडेंट्स को लॉजिक के साथ पढ़ने पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि पढ़े हुए अध्याय का नियमित अंतराल पर रिवीजन करना बहुत जरूरी है इसे ही ब्रेन वाटरिंग कहा जाता है। उन्होंने 20 फीसदी पढ़ाई और उसके बाद 80 फीसदी रिवीजन करने पर जोर दिया जिससे की पढ़े गए तथ्य बेहतर तरीके से समझ आये।
विद्यार्थियों में बेहतर पढ़ाई की भावना को विकसित करने एवं काॅलेज के पाठ्यक्रम की महत्ता समझाने के लिये नव-आगन्तुक विद्यार्थियों हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में काॅलेज द्वारा संचालित आॅनलाइन क्लासेज को भी विस्तार पूर्वक नये विद्यार्थियों को समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य करिश्मा डायर ने किया।