पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग संस्थान में ब विषयक अभियांत्रिकी दिवस पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आदर्श इंजी. टेक प्रॉजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर सीपी जैन और मोल्ड मेकर्स – कैंसर प्लास्टोमेक के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजी. मनोज जोशी थे।
संस्था निदेशक पियूष जवेरिया ने इंजीनियरिंग के विभिन्न आयामों के बारे में बताते हुए सभी तरह की इंजीनियरिंग की दैनिक जीवन में उपयोगिता की बात की। मुख्य वक्ता जैन ने विद्यार्थियों में स्किल डवलपमेंट की बात करते हुए खुद को समय की मांग के अनुरूप तैयार करने पर जोर दिया।
मनोज जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ष्वॉकल फॉर लोकलष् को समय की मांग बताते हुए विद्यार्थियों में इन्क्यूबेशन और इनोवेशन पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हमें आत्मनिर्भर बनते हुए ज्यादा से ज्यादा चीजों के उत्पादन पर ध्यान देने की जरुरत है।
संस्था निदेशक ने सभी इंजीनियरिंग फैकल्टी की और से मुख्य वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। वेबिनार में विभ्भिन विभाग के विभागाध्यक्ष, व्याख्याता और विद्यार्थी उपस्थित थे।