पेसिफिक विश्वविद्यालय और रेडियो सिटी के संयुक्त तत्वावधान में सुपर स्टूडेंट अवॉर्ड सीजन-2 का आयोजन सोमवार को किया गया। इसके अंतर्गत दसवीं से बारहवीं तक के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्पोर्ट्स, कल्चरल, एक्स्ट्रा करिकुलर और अन्य विभ्भिन क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अपने माता पिता के साथ समाज का भी नाम रोशन किया।
सामान्यतः अकादमिक शिक्षा मे अच्छा करने वाले विद्यार्थियों को ही प्रोत्साहित किया जाता है, किंतु अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिस कारण विद्यार्थी हतोत्साहित हो जाते हैं और उनका सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता।
पेसिफिक विश्वविद्यालय सचिव राहुल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के चलते हुए इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन गूगल मीट प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए किया गयाए जिसके अंतर्गत उदयपुर संभाग के चयनित 200 ऐसे विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिन्होंने परीक्षा में 60: या उससे अधिक अंक लाने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी ऊंचाइयों को छूते हुए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी के अनुसार खेलकूद, नृत्य, संगीत, गायन, वाद .विवाद, आशुभाषण, साहित्य लेखन इत्यादि में जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पहचान दिलाने का कार्य इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया हैं।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के अकादमिक निदेशक प्रोफ़ेसर केके दवे ने बताया कि समाज के संपूर्ण विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन अतिआवश्यक है, तभी एक स्वस्थ और संपूर्ण समाज का निर्माण संभव हैं।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के डीन पीजी डॉ. हेमंत कोठारी ने सुपर स्टूडेंट अवॉर्ड सीजन.1 में विद्यार्थियों द्धारा दिखाए गए उत्साह की बात करते हुए उनसे इसी तरह अपने अंदर जाग्रत अनोखी कला को निखारने की बात कही।
कार्यक्रम के तहत 25 सुपर मेंटर्स को भी पुरस्कृत किया गया द्य इस कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्र में महारथ रखे वाले कुछ खेल विशेषज्ञ अपूर्वी चंदेलए तेजराज सिंहए दिलीप खोईवाल ए माला सुखवालए चंद्रपाल सिंह चुण्डावत और गौरवी सिंघवी ने भी अपनी उपस्तिथिति से विध्यार्थियो का उत्साहवर्धन किया।
अभियात्रिंकी महाविद्यालय के निदेशक पीयूष जवेरिया ने कार्यक्रम में शामिल सभी महानुभावो और खेल विशेषज्ञों को धन्यवाद देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ.साथ व्यवहारिक ज्ञान भी मिलता रहेए इसके लिए पेसिफिक विश्वविद्यालय सतत् प्रयासरत रहता हैं। यहां विध्यार्थियो के सर्वांगीण विकास के लिए सह शैक्षणिक गतिविधियों का समय.समय पर आयोजन किया जाता हैं। विध्यार्थियो में पढ़ाई के प्रति निरसता उत्पन्न न हो इसके लिए सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी नितांत आवश्यक हैं। सभी तरह के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें ऊंचाइयों तक ले जाने का यह सराहनीय कार्य पेसिफिक विश्वविद्यालय ने किया हैं और भविष्य में भी इस दिशा में प्रयासरत रहेंगे।
विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों के हुनर को निखारने में यह अवॉर्ड सेरिमनी निश्चित ही एक सफल प्रयास रहा हैं। समारोह में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के डीन-डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित थे। संचालन करिश्मा दायर ने किया।