एचआईवी और हेपेटाईटिस के रोगियों को मिलेगी अलग से सुविधा
उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान में अपनी किफायती मल्टी एवं सुपरस्पेषियलिटी चिकित्सा सुविधाएं देने में अग्रणी पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल भीलो का बेदला में आज गुर्दा रोगियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डायलिसिस यूनिट का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस युनिट का शुभारम्भ चेयरमैन राहुल अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,अमन अग्रवाल,पीएमयू के वाइस चाॅसलर डाॅ. एपी गुप्ता, गु्रप डाॅयरेक्टर मेडिकल सर्विसेज डाॅ. दिनेश शर्मा एवं गुर्दा रेाग विशेषज्ञ डाॅ.अनुराग जैन ने किया।
पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल में गुर्दा रोगियों को एक ही छत के नीचें सभी तरह की जाॅचें,डायलिसिस एवं आॅपरेशन की सुविधाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान राहुल अग्रवाल ने कहा कि पीएमसीएच की भावी योजनाओं में मरीजों को गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाऐगी। गुर्दा रोग विभाग के डाॅयरेक्टर डाॅ. अनुराग जैन ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं सें सुसज्जित इस डायलिसिस सेन्टर पर प्रत्येक डायलिसिस मशीन में इनबिल्ट बी.पी.माॅनिटरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डाॅ.जैन ने स्पष्ट किया की इस सेन्टर पर एचआईवी और हेपेटाईटिस बी एवं सी तथा अन्य संक्रामक रोगों से पीढ़ित रोगियों को अलग से डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।