पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ टीचर्स एज्यूकेशन के बीएसटीसी प्रथम वर्ष के छात्राध्यापको का सात दिवसीय शिविर प्रो. केके दवे कुलपति पेसिफिक विश्वविद्यालय की अध्यक्षता एवं शिव जी गौड़ संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर मंडल के मुख्य अतिथि में हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुआ।
शिविर के विशिष्ट अतिथि अशोक सिन्धी पूर्व शिक्षा उपनिदेशक, श्याम सिंह राजपुरोहित उपनिदेशक नेहरु युवा युवा केन्द्र उदयपुर एवं कर्नल प्रेम शंकर श्रीमाली थे। स्वागत उद्बोधन में डॉ खेल शंकर व्यास, निदेशक स्थानीय महाविद्यालय ने बताया कि इस शिविर में 100 छात्राध्यापको ने कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण से किया। शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारत विभिन्न गतिविधियों के संचालन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा।
प्रो. केके दवे ने बताया कि विद्यार्थियों के आत्म सम्बलन एवं आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में इस प्रकार के शिविर मील के पत्थर साबित होंगे। अपने उद्बोधन में शिव जी गौड़ ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ कि जानकारी दी। डॉ जोगेंद्र सिंह, प्राचार्य पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एज्यूकेशन ने अतिथियों का उपरने एवं प्रतिक चिन्हों द्वारा स्वागत किया। शिविर संचालन प्रदीप मेघवाल सहायक राज्य संगठन आयुक्त हिंदुस्तान स्काउट-गाइड ने स्काउट स्कार्फ लगाकर अभिनन्दन किया। संचालन प्रदीप मेघवाल एवं धन्यवाद् डॉ कपिलेश तिवारी विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय ने ज्ञापित किया।