आॅल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन (आइमा) के तत्वावधान में आयोजित 24वीं वेस्ट जोन साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट गैम्स प्रतियोगिता के नोर्थ वेस्ट रिजनल राउण्ड 24 व 25 मार्च को आॅनलाईन आयोजित किए गए जिसमें पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट के छात्रों ने प्रथम पांच स्थानों पर जीत हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया।
जिसमें एक गु्रप में दो टीमों ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। तथा दूसरे गु्रप में तीन टीमों ने प्रथम, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त कर दबदबा कायम रखा। उल्लेखनीय है कि पिछले नो वर्षों से लगातार पेसिफिक की टीमें इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उच्च स्थान अर्जित करती रही है। प्रतियोगिता में राजस्थान, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गुजरात तथा मध्यप्रदेश के ख्यातिनाम प्रबंध संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। प्रबंध संकाय की डीन, प्रो. महिमा बिड़ला ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यलाय के श्रेष्ठ पठन पाठन के फलस्वरूप ही पेसिफिक की टीमें हर वर्ष इस प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करती रही है। टीम लीडर डा. शिवोहम सिंह व डाॅ. नरेन्द्र चावड़ा ने जानकारी दी कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में निर्मेश जैन, हिमानी त्रिवेदी, आयुषी उपाध्याय, प्रमोद पुरी गोस्वामी, आयुष जैन, हर्षिका कलाल, मिताली खण्डेलवाल, अभिलेख कुमार शामिल थे। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में दिनेश अहीर तनय नन्दवाना, मुकुन्द व्यास व मिताली मेहता। तृतीय स्थान पर आने वाली टीम में रतज भूतड़ा, अंकित पालीवाल, आरती पाटीदार, शुभी जैन, तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीम ने मनीष कुमार वासवानी हर्षिता मीणा, प्रियल मेहता, अनिषा मालू शामिल थे। विजेता पांचों टीम 2 अप्रेल को आयोजित होने वाले सेमीफाइनल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।